Skip to main content

How is Govt. Excellence H. S. School Ujjain | Good & Bads of Excellence School Ujjain

My Days in Excellence School Ujjain 

Excellence Public School Ujjain
Excellence Public School Ujjain


School ka atmosphere to both badiya tha mere journey bhi badiya rahi thi

School me sports culturel activities to both hoti thi lakin padaai ke chakkar me kabhi participate nhi kiya

 teacher padaate to thik se nahi the lakin number ji khol kar dete the aade se jyada school choching bharose chalta hai 

Baaki school to badiya hai


 sorry me hindi medium se hu meri English both weak hai .

Pehle school ka naam Madhavnagar tha 2002 se excellence Ho Gaya 

School me 01 MP NAVAL UNIT NCC. NSS ECHO CLUB SCIENCE CLUB RED CROSS Smart classes abi school me hi new hostel ban rha hai

Admission ke liye entrance exam Hoti hai

Maine admission liya tha tab principal bharat ji Vyas ka transfer excellence me hua tha unhone school ke liye both acha kaam kiya tha abi last year unka transfer Dewas ho gaya hai prayer me unke speech sunana both acha lagta tha vo physics both acha padaate the hamare school ke teacher shashank Shukla Ji president dwara sammanit bhi ho chuke hai . 

Comments

Popular posts from this blog

Life of Engineering Student

 So we all only heard from our childhood...that carrier means-  Doctor and Engineering ..... but that time we hadn't imagine that how the path follows for it...... So divided in subjects after 10th and then in 12th on just basis of three subjects yes our JEE Marks.... So finally started journey to my Engineering........ Engineering, a world of dreams..where innovation's the art, But it's laced with challenges, right from the start... In this poetic journey, we'll uncover the strife, And unveil the solutions for engineering life..... Engineering, a canvas where dreams take their flight✈️ Challenges and victories, in equal might. With resilience, teamwork, and knowledge's embrace, We'll engineer a future, where no challenge we'll face. Talking about college campus.... Life on the college campus, a blend so divine, Where dreams and reality intertwine. With each passing day, we grow and learn, On the college campus, the world's our concern... With projects a

First Day of College

 तो  तारीख थी 25 अक्टूबर  2021, मैने अपनी गाड़ी पार्किंग मे लगायी दद्दु के कहने के हिसाब से क्युकि उस समय मैं गाड़ी चलाना अच्छे से नहीं जानता था। फिर मैने अपने एक स्कूल के दोस्त को फोन लगाया बस ये निश्चित करने के लिए की वो आ रहा कॉलेज या नहीं। असल मे मुझे पता था की वो नहीं आने वाला है पर क्युकि मुझे कॉलेज मे व्यस्त दिखना था इसलिए मैं एक्टिंग कर रहा था। पर फिर मैने अपने स्कूल के दूसरे  मित्र को फोन किया जिसका जवाब ये आया की वो उसके अन्य दोस्तों के साथ आ रहा है और अभी रास्ते मे है। दरसल हम तीनो स्कूल के दोस्तों का एडमिशन एक ही कॉलेज मे हुआ था, या कह सकते है की एडमिशन होने के बाद दोस्त बन गए थे। कहते है ना की पराई जगह पर सबसे कम पराया भी अपना लगने लगता है।  मैं कुछ समय के लिए कॉलेज की लायब्रेरी के सामने खड़ा हो गया। दस मिनट बीते और मेरा दोस्त कुछ अपने दोस्तो के साथ आता है। हम एक दूसरे से मिलते है और कुछ बातें करते है। मुझे सारी बातें तो याद नहीं है पर जो याद है वो एक लड़की के बारे मे थी। उस दिन एक लड़की भी कॉलेज आने वाली थी जिसकी स्कूटी सफेद रंग की होने वाले थी। उनके हिसाब से वह लड़की बहु

Future Technology Needs for India - 2047 | Article on Azaadi ka Amrit Mahotsav in Hindi

 Azaadi ka Amrit Mahotsav " The only way you survive is you continuously transform into something else " : Ginny Rometty Written by Anuj Singh Tomar , 8th sem , EE ' परिवर्त्तन ' मृत्यु से भी बड़ा सत्य है ।  दो लाख से अधिक वर्षों के मानव इतिहास ने हर सदी में परिवर्तन के सत्य को जाना है । हर बदलाव का लक्ष्य मानव जीवन को सुगमता प्रदान करना होता है । पहले सिंचाई के लिए नहर व बरसात पर निर्भर रहने वाला किसान आज नई नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर खेतों की सिंचाई करता है । अपने पड़ोस की मंडी में कौड़ियों के भाव में फसल बेचने को विवश किसान आज भारत के किसी भी हिस्से में अपनी फसल को उचित दाम पर बेच सकता है । ऐसे ही सैकड़ों जीवंत उदाहरण टेक्नोलॉजी की जरूरत  को महिमामंडित करते हैं। आजाद भारत की जरूरत रोटी , कपड़ा और मकान थी पर आधुनिक भारत की जरूरत शिक्षा , रोजगार व स्वास्थ्य है  । आधुनिक भारत के सपने को साकार करने के लिए हर व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है । शिक्षा रोजगार का स्त्रोत है , शिक्षा इनोवेशन का स्त्रोत है , शिक्षा दीनता - हीनता को खत्म करने का रामबाण है । आधुनिक भारत को श