Brahmastra मूवी अयान मुख़र्जी के उस तप का फल है जिसकी कल्पना हैरी पॉटर मूवी ने आज से 20 वर्ष पहले ही फिल्मी परदे पर उतार दी थी । हैरी पॉटर फिल्म मे हॉकृक्स की तलाश की तुलना अगर ब्रह्मस्त्र से की जाए तो उसमे कोई भी बईमानी नही होगी । अयान मुखर्जी की दात देनी पड़ेगी कि किसी फिल्म के लिए इतनी चाहत कि उसी के जैसी दूसरी फिल्म बना डाली यह कोई साधारण बात नही है । हैरी पॉटर मूवी मे हैरी की माँ लिली अपने प्रेम की ताकत से उसकी रक्षा करती है और ब्रह्मास्त्र मे शिवा भी ईशा की रक्षा प्रेम की ताकत से ही करता है । गुरु जी भी phoenix फ़ौज के मुखिया dumbledore का किरदार निभाते नजर आए । शिवा की माँ की जान का कारण शिवा ही बनता है ठीक हैरी की तरह । अनिष्ट देव का नाम लेने पर जिस प्रकार उसके चेले भड़क जाते थे ठीक उसी तरह देव को ब्रह्मदेव न बोलने पर मौनी रॉय भड़क जाती है । देव भी न मरा है और न ही जिंदा है ठीक उसी प्रकार जैसे अनिष्ट देव थे ( अधमरे ) । देव को जिंदा होने के लिए ब्रह्मास्त्र चाहिए और वहीं वॉल्डेमोर्ट को पारस पत्थर चाहिए था । पारस पत्थर को छूते ही डरपोक मास्टर ( पहले पार्ट का मुख्य विल...
Weigh | Write | Speak || Truth