जब देश को खतरा हो गद्दारों से तो गद्दारों को धरती से मिटाना जरूरी है जब गुमराह हो रहा हो युवा देश का तो उसे सही राह दिखाना जरूरी है जब हर ओर फैल गई हो निराशा देश में तो क्रांति का बिगुल बजाना जरूरी है जब नारी खुद को असहाय पाए तो उसे लक्ष्मीबाई बनाना जरूरी है जब नेताओं के हाथ में सुरक्षित न रहे देश तो फिर सुभाष का आना जरूरी है जब सीधे तरीकों से देश न बदले तब विद्रोह जरूरी है और जब देश के युवा भूल रहे हो आजादी की कीमते तो उनको ये गणतंत्र राज्य कैसे बना ये बताना जरूरी है इसलिए हम सबको गणतंत्र दिवस मनाना जरूरी है। ~ Aman Vishwakarma
Weigh | Write | Speak || Truth