29 जुलाई 2020 की शाम नरेन्द्र मोदी सरकार ने 34 साल बाद देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक शिक्षा नीति को मंजूरी दी है आज हम इसी पर अपना मोटा माटी ज्ञान आपसे साझा करेंगे । सबसे पहला ज्ञान की अब से मानव संसाधन विकास मंत्री को शिक्षा मन्त्री के नाम से जाना जाएगा। यह तो हो गई राजनैतिक बात अब बात करते हैं उच्च शिक्षा से जुड़े हुए बदलावों की । पहली और सबसे अहम बात कि अब कॉलेज UNIVERSITIES की पढ़ाई MULTIPLE ENTRY EXIT वाली होगी मान लो की कोई B TECH की पढ़ाई कर रहा है पर बीच में ही उसका मन इससे ऊब गया। तो घबराने की जरूरत नहीं है और यह बिलकुल मत सोचना कि B TECH के साल बर्बाद हो गए। मान लीजिए आपने एक साल B टेक की पढ़ाई की तो इसी आधार पर आपको कॉलेज की तरफ से एक क्रेडिट ट्रांसफर CERTIFICATE मिलेगा और अगर दो साल पढ़ाई की तो आपको DIPLOMA मिलेगा कोर्स अगर पूरा करते है तो जाहिर सी बात है आपके नाम की डिग्री से आपके पास होगी। और जब कभी आपकी दोबारा पढ़ने की इच्छा हो तो शुरुआत से पढ़ने की बजाय छोड़े हुए सेमेस्टर से पढ़ सकते है । दूसरी बड़ी बात BA BSC करने वाले बच्चे अगर नौकरी के इरादे से पढाई कर र...
Weigh | Write | Speak || Truth