Azaadi ka Amrit Mahotsav " The only way you survive is you continuously transform into something else " : Ginny Rometty Written by Anuj Singh Tomar , 8th sem , EE ' परिवर्त्तन ' मृत्यु से भी बड़ा सत्य है । दो लाख से अधिक वर्षों के मानव इतिहास ने हर सदी में परिवर्तन के सत्य को जाना है । हर बदलाव का लक्ष्य मानव जीवन को सुगमता प्रदान करना होता है । पहले सिंचाई के लिए नहर व बरसात पर निर्भर रहने वाला किसान आज नई नई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर खेतों की सिंचाई करता है । अपने पड़ोस की मंडी में कौड़ियों के भाव में फसल बेचने को विवश किसान आज भारत के किसी भी हिस्से में अपनी फसल को उचित दाम पर बेच सकता है । ऐसे ही सैकड़ों जीवंत उदाहरण टेक्नोलॉजी की जरूरत को महिमामंडित करते हैं। आजाद भारत की जरूरत रोटी , कपड़ा और मकान थी पर आधुनिक भारत की जरूरत शिक्षा , रोजगार व स्वास्थ्य है । आधुनिक भारत के सपने को साकार करने के लिए हर व्यक्ति का शिक्षित होना आवश्यक है । शिक्षा रोजगार का स्त्रोत है , शिक्षा इनोवेशन का स्त्रोत है , शिक्षा दीनता - हीनता को खत्म करने का रामबाण है । आधुनिक भारत को ...
Weigh | Write | Speak || Truth
Comments
Post a Comment